ICC Women's T20 World Cup East Asia-Pacific Qualifier का आयोजन 1 से 8 सितम्बर तक वानातू में हुआ। इस टूर्नामेंट में 7 टीमों ने हिस्सा लिया और मेजबान वानातू ने पहला स्थान हासिल करके अगले साल होने वाले Women's T20 World Cup Qualifier के लिए क्वालीफाई किया। हालाँकि इस टूर्नामेंट में पापुआ न्यू गिनी पहले स्थान की प्रबल दावेदार थी, लेकिन वानातू ने उन्हें हराकर बड़ा उलटफेर किया।
वानातू की टीम ने 6 मैचों में लगातार 6 जीत के साथ पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने पहले मैच में पापुआ न्यू गिनी को 5 विकेट, कुक आइलैंड्स को 8 विकेट, फिजी को 128 रन, इंडोनेशिया को 20 रन, सामोआ को 7 विकेट और जापान को 21 रन से हराया। दूसरे स्थान पर रही पापुआ न्यू गिनी की टीम ने कुक आइलैंड्स को 100 रन, सामोआ, जापान एवं फिजी को 9-9 विकेट और इंडोनेशिया को 77 रन से हराया।
इंडोनेशिया की टीम 4 जीत के साथ तीसरे स्थान पर रही और उन्होंने कुक आइलैंड्स को 66 रन, फिजी और सामोआ को 10-10 विकेट एवं जापान को 9 विकेट से हराया। जापान ने कुक आइलैंड्स को 30 रन, सामोआ को 48 रन और फिजी को 8 विकेट से हराकर तीन जीत के साथ चौथा स्थान हासिल किया।
सामोआ, कुक आइलैंड्स और फिजी ने एक-एक जीत हासिल की और नेट रन रेट की वजह से क्रमशः पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर रहे। सामोआ ने कुक आइलैंड्स को 39 रन, कुक आइलैंड्स ने फिजी को 8 विकेट और फिजी ने सामोआ को 18 रन से हराया। कुक आइलैंड्स की टीम ने टूर्नामेंट में अपना डेब्यू भी किया और महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली 82वीं टीम बनी।
वानातू की राचेल एंड्रू को टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 151 रन बनाने के अलावा 9 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। गेंदबाजी में वानातू की वनेसा वीरा ने सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए। पारी में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड वानातू की वैलेंटा लंगियाटू (87* vs फिजी) के नाम रहा, वहीं पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड सामोआ की टेनेमाने फैम्लो (5/8 vs फिजी) के नाम रहा।