भारतीय महिला टीम (India Womens Team) की दिग्गज सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को लेकर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच से पहले कहा कि मंधाना जिस तरह से खेल रही हैं उससे बाकी खिलाड़ी काफी कुछ सीख सकती हैं। हरमन के मुताबिक कई बार परिस्थितियां ऐसी होती हैं कि आपको स्लो खेलना पड़ता है।
मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में जिस तरह की धुआंधार पारी खेली उससे हर कोई काफी प्रभावित है। स्मृति मंधाना ने सिर्फ 56 गेंदों में 87 रनों की धुआंधार पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनकी इस पारी में नौ चौके और तीन छक्के शामिल रहे। अब तक खेले तीनों मैचों में मंधाना ने अपना दम दिखाया है। अब भारतीय टीम का सामना सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से होगा और उसमें मंधाना की भूमिका काफी अहम रहने वाली है।
स्मृति मंधाना को लेकर हरमनप्रीत कौर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
इस बड़े मुकाबले से पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मंधाना की बैटिंग और बाकी बल्लेबाजों के डॉट बॉल ज्यादा खेलने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
एक प्लेयर के तौर पर मंधाना ने जिस तरह से ग्रोथ किया है टीम उसकी काफी कद्र करती है। जिस ब्रांड की क्रिकेट वो खेलती हैं उससे काफी कुछ सीखा जा सकता है। इससे बाकी खिलाड़ी भी काफी मोटिवेट होती हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हमने काफी डॉट बॉल खेली थी। टीम मीटिंग में इसको लेकर चर्चा होती रहती है लेकिन कई बार जब दूसरी टीम बेहतर गेंदबाजी कर रही होती है तो फिर ऐसा करना पड़ता है। ये विकेटें ऐसी हैं कि इस पर अगर आप 150 का स्कोर बना देते हैं तो फिर वो पार स्कोर हो जाता है। डॉट बॉल की समस्या हमारे लिए चिंताजनक है और अगले मैच में हम इसमें सुधार लाना चाहेंगे।