वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे की जबरदस्त जीत, मेजबान को लगा झटका 

ICC Women
ICC Women's T20 World Cup Qualifier 2022

ICC Women's T20 World Cup 2023 के क्वालीफ़ायर टूर्नामेंट के पहले दिन बांग्लादेश, ज़िम्बाब्वे, स्कॉटलैंड और थाईलैंड की टीमों ने जीत दर्ज की। ग्रुप ए में बांग्लादेश ने आयरलैंड को 14 रन और स्कॉटलैंड ने यूएसए को 79 रनों से हराया, वहीं ग्रुप बी में थाईलैंड ने मेजबान यूएई को 7 विकेट और ज़िम्बाब्वे ने पापुआ न्यू गिनी को 8 विकेट से हराया।

ग्रुप ए के पहले मैच में बांग्लादेश ने 20 ओवर में 143/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम 129 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। निगार सुल्ताना को 53 गेंदों में 67 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ग्रुप ए के दूसरे मैच में स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 130/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यूएसए की टीम सिर्फ 51 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। साराह ब्रायस को 32 गेंदों में 45 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ICC Women's T20 World Cup Qualifier
ICC Women's T20 World Cup Qualifier

ग्रुप बी के पहले मैच में मेजबान यूएई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 92/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में थाईलैंड ने 17वें ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। नट्टाया बूचैथम को 17 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ग्रुप बी के दूसरे मैच में पापुआ न्यू गिनी ने 18 ओवर में सिर्फ 83 रन बनाये और ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे ने 15वें ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। शार्ने मेयर्स को 28 गेंदों में 33 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट के फाइनल में जाने वाली दो टीमें 2023 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी।

Edited by Prashant