ICC Women's T20 World Cup 2023 के क्वालीफ़ायर टूर्नामेंट के फाइनल में बांग्लादेश ने आयरलैंड को सात रनों से हराकर खिताबी जीत हासिल की। हालाँकि फाइनल में पहुंचते ही दोनों टीमों ने अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया था। ज़िम्बाब्वे ने थाईलैंड को सात रनों से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
फाइनल में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 120/8 का स्कोर बनाया, जिसमें फरजाना हक़ ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाये। जवाब में आयरलैंड की टीम 113/9 का स्कोर ही बना सकी। रूमाना अहमद को 24 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
तीसरे स्थान के मुकाबले में ज़िम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 118/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में थाईलैंड की टीम 111/6 का स्कोर ही बना सकी। केलिस एंडलोवू को 15 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पापुआ न्यू गिनी ने स्कॉटलैंड को आठ विकेट से हराकर पांचवां स्थान हासिल किया। स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए कैथरीन ब्रायस के 63 रनों की मदद से 168/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पापुआ न्यू गिनी ने 'प्लेयर ऑफ द मैच' तान्या रूम के धुआंधार 63 रनों की नाबाद पारी की मदद से 19वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
मेजबान यूएई ने यूएसए को पांच विकेट से हराकर सातवां स्थान हासिल किया। यूएसए ने पहले खेलते हुए लिसा रमजीत के 48 रनों की मदद से 117/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यूएई ने 'प्लेयर ऑफ द मैच' एशा ओज़ा के 37 रनों की पारी की मदद से आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल कर ली।
2023 महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 9 से 26 फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका में किया जाएगा। मेजबान दक्षिण अफ्रीका के अलावा टूर्नामेंट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के साथ क्वालीफ़ायर से क्वालीफाई करने वाली बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमें शामिल हैं।