ICC Women's T20 World Cup 2023 से पहले वॉर्म-अप मैच खेले जा रहे हैं और आज पहले दिन 5 मुकाबले खेले गए। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को कम स्कोर वाले मुकाबले में 44 रनों से हराकर झटका दिया, वहीं इंग्लैंड ने बड़े स्कोर वाले मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 17 रनों से हराया। न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 32 रन, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 6 विकेट और श्रीलंका ने रोमांचक मैच में आयरलैंड को 2 रन से हराया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 129/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 16 ओवर में सिर्फ 85 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी खराब रही थी और 79 के स्कोर तक उनके 8 विकेट गिर चुके थे। यहाँ से जॉर्जिया वारेहम (17 गेंद 32*) और जेस जोनासन (14 गेंद 22*) ने नौवें विकेट के लिए 50 रन जोड़े और टीम को 120 के पार पहुंचाया।
जवाब में भारत की तरफ से सिर्फ दीप्ति शर्मा (19*) ही 15 से ज्यादा रन बना सकीं और इसी वजह से टीम को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डार्सी ब्राउन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।
इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 246/7 का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें एलिसा कैप्सी ने 33 गेंदों में 61, सोफिया डंकली ने 19 गेंदों में 59 और नताली शीवर ने 25 गेंदों में 51 रनों की ताबड़तोड़ पारियां खेली। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्लो ट्रायन ने 23 गेंदों में 65 और नदीन डी क्लार्क ने 27 गेंदों में 50 रनों की तेज़ पारियां खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं। दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 229/9 का स्कोर बनाया।
न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 123/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 91/7 का स्कोर ही बना सकी। एमेलिया केर ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए, वहीं बल्लेबाजी में मैडी ग्रीन ने 37 गेंदों में 47 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 101/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 16 ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। निदा डार ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट लेने के अलावा 24 रनों की नाबाद पारी भी खेली।
श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 149/5 का स्कोर बनाया, जिसमें हर्षिता समरविक्रमा ने 56 रनों की पारी खेली। जवाब में आयरलैंड की टीम 19.5 ओवर में 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ओशादी रणसिंघे और इनोका रणवीरा ने तीन-तीन विकेट लिए।
8 फरवरी को वॉर्म-अप मैचों में भारत का सामना बांग्लादेश, न्यूजीलैंड का सामना इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया का सामना आयरलैंड, मेजबान दक्षिण अफ्रीका का सामना पाकिस्तान और वेस्टइंडीज का सामना श्रीलंका से होगा।