दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे ICC Women's Under-19 T20 World Cup के तीसरे दिन भी चार मुकाबले खेले गए। भारत ने ग्रुप डी में यूएई को 122 रनों के बड़े अंतर से हराया और लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इसके अलावा ग्रुप ए में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 10 रनों से हराकर लगातार दूसरा बड़ा उलटफेर किया। ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका ने स्कॉटलैंड को 44 रन और ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया ने यूएसए को 9 विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की।
भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 219/3 का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें कप्तान और 'प्लेयर ऑफ द मैच' शैफाली वर्मा ने 34 गेंदों में 78 और श्वेता सेहरावत ने 49 गेंदों में 74 रन बनाये। ऋचा घोष ने 29 गेंदों में 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जवाब में यूएई की टीम 97/5 का स्कोर ही बना सकी।
बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 165/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 155/4 का स्कोर ही बना सकी। बांग्लादेश की आफिया प्रोताशा को 43 गेंदों में 53 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा शोरना अख्तर ने 28 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली थी। श्रीलंका की तरफ से कप्तान विश्मि गुणारत्ने और डेवमी विहांगा ने अर्धशतक लगाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं।
दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 112/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 17 ओवर में 68 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। काइला रेनेक (53 एवं 1/11) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मैडिसन लैंड्समैन ने हैट्रिक भी लिया।
यूएसए की टीम सिर्फ 15.3 ओवर में 64 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर नौवें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। मैगी क्लार्क को 14 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
17 जनवरी को ग्रुप बी में इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे का सामना रवांडा से होगा। ग्रुप सी में न्यूजीलैंड का सामना आयरलैंड और वेस्टइंडीज का सामना इंडोनेशिया से होगा।