दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे ICC Women's Under-19 T20 World Cup में 17 जनवरी को भी चार मुकाबले खेले गए। ग्रुप बी में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 53 रन और रवांडा ने ज़िम्बाब्वे को 39 रनों से हराया। इसके अलावा ग्रुप सी में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 9 विकेट और वेस्टइंडीज ने इंडोनेशिया को 77 रनों से हराया।
आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 18.1 ओवर में सिर्फ 74 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 6.5 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। नताशा कोडीर को सिर्फ 6 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 156/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 103/5 का स्कोर ही बना सकी। सेरेन स्मेल को 33 गेंदों में 37 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
रवांडा ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 119/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 80 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और रवांडा ने उलटफेर कर दिया। गिजेल ईशिमवे (23 गेंद 34 एवं 1/14) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 176/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंडोनेशिया की टीम 99/9 का स्कोर ही बना सकी। जैडा जेम्स (55 एवं 1/21) को लगातार दूसरे मैच के लिए शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
18 जनवरी को ग्रुप डी में भारत का सामना स्कॉटलैंड और मेजबान दक्षिण अफ्रीका का सामना यूएई से होगा। ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया का सामना श्रीलंका और बांग्लादेश का सामना यूएसए से होगा। ग्रुप डी से भारत और ग्रुप ए से बांग्लादेश ने दो मैचों में लगातार दो जीत के साथ सुपर सिक्स में प्रवेश कर लिया है।