वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की जीत, सेमीफाइनल की राह हुई रोमांचक

ICC Women
ICC Women's Under-19 T20 World Cup

दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे ICC Women's Under-19 T20 World Cup में आज सुपर सिक्स के दो मुकाबले खेले गए। ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया ने यूएई को 6 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की और सेमीफाइनल की अपनी दावेदारी मजबूत की। दूसरी तरफ ग्रुप 2 में पाकिस्तान ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराया, लेकिन इसके बावजूद उनकी सेमीफाइनल की राह मुश्किल है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस हारकर पहले खेलते हुए यूएई ने 20 ओवर में 107/8 का स्कोर बनाया, जिसमें कप्तान तीर्था सतीश ने 58 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैगी क्लार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 15.1 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। केट पेले को 51 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ICC Women's Under-19 T20 World Cup
ICC Women's Under-19 T20 World Cup

आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 113/7 का स्कोर बनाया, जिसमें एनाबेल स्क्विरेस ने नाबाद 55 रन बनाये। जवाब में पाकिस्तान ने 17.3 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। अनोशा नासिर को 17 रन देकर दो विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स में 24 जनवरी को ग्रुप 1 में मेजबान दक्षिण अफ्रीका का सामना श्रीलंका और ग्रुप 2 में न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान से होगा। 25 जनवरी को सुपर सिक्स के आखिरी दिन इंग्लैंड का सामना वेस्टइंडीज और यूएई का सामना बांग्लादेश से होगा। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 27 जनवरी को खेले जाएंगे।

फ़िलहाल ग्रुप 1 में भारत और ऑस्ट्रेलिया टॉप दो में मौजूद हैं, वहीं ग्रुप 2 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टॉप 2 में हैं। अगर सुपर सिक्स के बचे हुए मैचों में कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो यही चार टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद है।

Edited by Prashant
Be the first one to comment