भारतीय टीम वर्ल्ड कप में 87 रनों पर ढेर, सुपर सिक्स में चौंकाने वाली हार, ऑस्ट्रेलिया ने दिया बड़ा झटका

ICC Women
ICC Women's Under-19 T20 World Cup

दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे ICC Women's Under-19 T20 World Cup में आज से सुपर सिक्स के मुकाबले शुरू हुए। ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट और मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया। ग्रुप 2 में इंग्लैंड ने आयरलैंड को 121 रन और न्यूजीलैंड ने रवांडा को 4 विकेट से हराया।

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम 18.5 ओवर में सिर्फ 87 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 13.5 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। ऑट्रेलिया की सियाना जिंजर ने 13 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, लेकिन 12 रन देकर शुरुआत में दो अहम विकेट लेने वाली मिली इलिंगवर्थ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 106/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 18.5 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। दक्षिण अफ्रीका की काइला रेनेक ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, लेकिन मैडिसन लैंड्समैन को 37 रनों की अहम पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ICC Women's Under-19 T20 World Cup
ICC Women's Under-19 T20 World Cup

इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 207/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम 16.5 ओवर में 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हन्नाह बेकर ने 9 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। ग्रेस स्क्रीवेंस को 56 गेंदों में 93 रनों की धुआंधार पारी खेलने के अलावा एक विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

रवांडा ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 96/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 16.1 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। एमा मैकलियोड को 39 गेंदों में 59 रनों की धुआंधार पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप में 22 जनवरी को सुपर सिक्स के ग्रुप 1 में भारत का सामना श्रीलंका और ग्रुप 2 में वेस्टइंडीज का सामना रवांडा से होगा।

Quick Links

Edited by Prashant