दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे ICC Women's Under-19 T20 World Cup में आज सुपर सिक्स के दो मुकाबले खेले गए। ग्रुप 1 में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, वहीं रवांडा की टीम ने वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराकर बहुत बड़ा झटका दिया। भारतीय टीम को कल ऑस्ट्रेलिया ने हराकर चौंकाया था, लेकिन आज भारतीय टीम ने बढ़िया वापसी करके जीत हासिल की।
भारत के खिलाफ टॉस हारकर पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में सिर्फ 59/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारत ने 7.2 ओवर में तीन विकेट खोकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। भारत की तरफ से पार्श्वि चोपड़ा ने 4 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 4 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
रवांडा के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 16.3 ओवर में सिर्फ 70 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में रवांडा ने 18.2 ओवर में 6 विकेट खोकर चार विकेट से जीत हासिल कर ली। रवांडा की सिल्विया उसाबइमाना और मैरी तुमुकुंडे ने सबसे ज्यादा चार-चार विकेट लिए। गिसेल ईशिमवे को 31 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप में 23 जनवरी को सुपर सिक्स के ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया का सामना यूएई और ग्रुप 2 में पाकिस्तान का सामना आयरलैंड से होगा। गौरतलब है कि सुपर सिक्स के ग्रुप 1 से श्रीलंका और ग्रुप 2 से वेस्टइंडीज, रवांडा और आयरलैंड की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
सुपर सिक्स में 24 जनवरी को मेजबान दक्षिण अफ्रीका का सामना श्रीलंका और न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान से होगा। 25 जनवरी को सुपर सिक्स के आखिरी दिन इंग्लैंड का सामना वेस्टइंडीज और यूएई का सामना बांग्लादेश से होगा। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 27 जनवरी को खेले जाएंगे।