वैज्ञानिक ज्योतिषी के अनुसार महिला क्रिकेट विश्वकप 2017 में आज लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में भारतीय टीम को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। भविष्यवाणी के अनुसार भारत विश्वकप के खिताब को हासिल नहीं कर सकेगा और इंग्लैंड से हार जाएगा। वैज्ञानिक ज्योतिषी के अनुसार, "भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज विश्वकप के फाइनल में इंग्लैंड को हराने में कामयाब नहीं हो सकेगी।" ऑस्ट्रेलिया को सेमी फाइनल में पराजित कर फाइनल में शाही अंदाज़ में प्रवेश करने वाली भारतीय टीम आज इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले विश्वकप खिताब को कब्ज़े में लेने के इरादे से उतरेगी, लेकिन भविष्यवाणी के मुताबिक ऐसा नहीं हो सकेगा। अगर मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम के अब तक के प्रदर्शन पर नज़र डाली जाए, तो इस टीम ने विपक्षी टीमों के खिलाफ बेहतरीन क्रिकेट खेला है। मिताली राज वाली टीम इंडिया आज भी अपने शानदार प्रदर्शन कि ली को बनाए रखना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमी फाइनल में टीम इंडिया की तरफ से रिकॉर्ड शतकीय पारी (171*) खेलने वाली हरमनप्रीत कौर से एक बार फिर फैंस को बड़ी पारी की खेलने की उम्मीद होगी, वहीँ आज भी हरमनप्रीत कौर इंग्लैंड के खिलाफ अपने इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज कैसा खेल दिखाती है, यह तो वक़्त ही बताएगा। आईसीसी विश्वकप 2017 में भारतीय महिलाओं ने विपक्षी टीमों को शानदार तरीके से पराजित किया है। इंग्लैंड की कोशिश भी भारत के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखने की होगी, वहीँ मेजबान टीम के सामने भी मजबूत मेहमान टीम की चुनौती होगी। अगर भारत इस विश्वकप के खिताब को जीतने में कामयाब होता है, तब यह भारत का पहला आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप खिताब होगा। क्रिकेट का मक्का कहा जाने वाला लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, आज इंग्लैंड और भारत के फाइनल मुकाबले की मेजबानी करेगा। दोनों टीमों की कोशिश अपनी जीत की लय को बरकरार रखने की होगी।