2022-2025 ICC Women's Championship की शुरुआत जून 2022 में पाकिस्तान-श्रीलंका वनडे सीरीज से हुई थी। महिला क्रिकेट की टॉप 10 वनडे टीम इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही है और इसमें से टॉप 5 टीम सीधे 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। 6 से 10 नंबर पर रहने वाली टीमें महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में हिस्सा लेगी।
भारतीय महिला टीम अपने घर में न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलेगी, वहीं घर के बाहर भारत की सीरीज इंग्लैंड, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ है। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम वनडे सीरीज नहीं खेलेगी।
इस चैंपियनशिप में सभी टीमें कुल मिलाकर 8 वनडे सीरीज खेलेगी, जिसमें चार सीरीज घर में और चार सीरीज घर से बाहर होंगी। सभी टीमें किसी एक टीम के खिलाफ इस चैंपियनशिप के दौरान एक भी मैच नहीं खेलेगी।
आईसीसी महिला वनडे चैंपियनशिप (ICC Women's Championship) 2022-2025 अंक तालिका:
*अंक तालिका 25 जून, 2024 तक अपडेट
Q - वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई
E - वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में खेलना होगा
नोट - 2025 में महिला वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा और इसी वजह से भारतीय टीम ने मेजबान के तौर पर डायरेक्ट क्वालीफाई कर लिया है