महिला विश्व कप के बाद आईसीसी ने हालिया महिला एकदिवसीय रैंकिंग जारी की है। टीम रैंकिंग में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है और भारतीय टीम अभी भी चौथे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर बरक़रार है और विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड की टीम दूसरे स्थान पर है। बल्लेबाजी रैंकिंग में हरमनप्रीत कौर को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है और गेंदबाजी रैंकिंग में झूलन गोस्वामी दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग पहले स्थान पर बरक़रार हैं। दूसरे स्थान पर भारतीय कप्तान मिताली राज मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रनों की बेमिसाल पारी खेलने वाली हरमनप्रीत कौर को 7 स्थान का फायदा हुआ है और वो अब छठे स्थान पर मौजूद हैं। टॉप 10 के बाहर पूनम राउत 5 स्थान के फायदे से 14वें और वेदा कृष्णमूर्ति 7 स्थान के फायदे से 26वें स्थान पर हैं।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की एलेक्स ब्लैकवेल 1 स्थान के फायदे से सातवें, दक्षिण अफ्रीका की मिग्नन डू प्रीज़ 6 स्थान के फायदे से 11वें, इंग्लैंड की सारा टेलर 3 स्थान के फायदे से 12वें, दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोलवार्ट 3 स्थान के फायदे से 19वें, डेन वैन निकर्क 2 स्थान के फायदे से 21वें और ऑस्ट्रेलिया की एलिस विलानी 14 स्थान के फायदे से 36वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका की मेरिजैन कैप पहले स्थान पर हैं। झूलन गोस्वामी 4 स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। दक्षिण अफ्रीका की अयाबोंगा खाका 5 स्थान के फायदे से छठे और फाइनल में भारत के खिलाफ 6 विकेट लेने वाली आन्या श्रबशोल 9 स्थान के जबरदस्त फायदे से सातवें स्थान पर पहुंच गई हैं। टॉप 10 के बाहर भारत की शिखा पांडे 1 स्थान के फायदे से 12वें, इंग्लैंड की लौरा मार्श 1 स्थान के फायदे से 19वें और जेनी गन 2 स्थान के फायदे से 20वें स्थान पर हैं। भारत की पूनम यादव 6 स्थान के फायदे से 28वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी पहले और भारत की दीप्ति शर्मा सातवें स्थान पर हैं।