नवंबर में होने वाली महिला वर्ल्ड टी20 से पहले आईसीसी ने महिला टी20 टीम रैंकिंग की घोषणा कर दी है। पहले एकदिवसीय और टी20 को मिलाकर महिला क्रिकेट की सिर्फ एक ही रैंकिंग थी, लेकिन अब दोनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग रैंकिंग का ऐलान किया गया है। टी20 टीम रैंकिंग में आईसीसी ने 46 देशों को जगह दी है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम 280 अंकों के साथ टॉप पर है।
ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम 277 अंकों के साथ मौजूद है। इंग्लैंड 276 अंकों के साथ तीसरे, विश्व विजेता वेस्टइंडीज 259 अंकों के साथ चौथे और 249 अंकों के साथ भारतीय टीम पांचवें स्थान पर है। छठे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका, सातवें स्थान पर पाकिस्तान, आठवें स्थान पर श्रीलंका, नौवें स्थान पर बांग्लादेश और दसवें स्थान पर आयरलैंड की टीम मौजूद है।
एसोसिएट देशों में टॉप पर स्कॉटलैंड है और वह रैंकिंग में 11वें स्थान पर मौजूद है। इसके बाद थाईलैंड, ज़िम्बाब्वे, यूएई, यूगांडा, केन्या, पापुआ नई गिनी, नेपाल, सामोआ, तंज़ानिया, हांगकांग, इंडोनेशिया, नीदरलैंड्स, क़तर, चीन, नामीबिया, जापान, बोट्सवाना, अर्जेंटीना, सिएरा लीयोन, मलेशिया, जर्मनी, ओमान, ब्राज़ील, वानूआतू, फ्रांस, मोज़ाम्बिक, डेनमार्क, ज़ाम्बिया, मलावी, बेल्जियम, चिली, पेरू, लेसोथो, स्वाजीलैंड और सिंगापुर का नंबर आता है।
वनडे टीम रैंकिंग में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर है और उनके बाद इंग्लैंड दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है।
महिला टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड की सूज़ी बेट्स, गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की मेगन शूट और ऑलराउंडरों की रैंकिंग में वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर पहले स्थान पर मौजूदहैं।
महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग:
1 ऑस्ट्रेलिया 280
2 न्यूजीलैंड 277
3 इंग्लैंड 276
4 वेस्टइंडीज 259
5 भारत 249
6 दक्षिण अफ्रीका 243
7 पाकिस्तान 227
8 श्रीलंका 207
9 बांग्लादेश 193
10 आयरलैंड 188
टॉप 10 बल्लेबाज
1 सूज़ी बेट्स न्यूज़ीलैंड 682
2 स्टेफनी टेलर वेस्टइंडीज 671
3 मेग लैनिंग ऑस्ट्रेलिया 652
4 डियांड्रा डॉटिन वेस्टइंडीज 616
5 बेथ मूनी ऑस्ट्रेलिया 610
6 हरमनप्रीत कौर भारत 600
7 मिताली राज भारत 580
8 एलिस विलानी ऑस्ट्रेलिया 557
9 सोफी डिवाइन न्यूजीलैंड 556
10 नताली शीवर इंग्लैंड 553
टॉप 10 गेंदबाज
1 मेगन शूट ऑस्ट्रेलिया 684
2 पूनम यादव भारत 656
3 अनम अमीन पाकिस्तान 646
4 हेली मैथ्यूज़ वेस्टइंडीज 621
5 एलिस पेरी ऑस्ट्रेलिया 615
6 डेनियल हेज़ल इंग्लैंड 604
7 रूमाना अहमद बांग्लादेश 602
8 निदा दार पाकिस्तान 594
9 नाहिदा अख्तर बांग्लादेश 593
10 ले कैस्परक न्यूज़ीलैंड 585
टॉप 5 महिला ऑलराउंडर
1 स्टेफनी टेलर वेस्टइंडीज 343
2 हेली मैथ्यूज़ वेस्टइंडीज 329
3 एलिस पेरी ऑस्ट्रेलिया 290
4 डियांड्रा डॉटिन वेस्टइंडीज 280
5 सोफी डिवाइन न्यूजीलैंड 260