ICC Women's T20 World Cup 2023 के दूसरे दिन ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 97 रन और ग्रुप बी में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया। इससे पहले ग्रुप ए में 10 फरवरी को श्रीलंका ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर किया था।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 20 ओवर में 135/7 का स्कोर बनाया। कप्तान हेली मैथ्यूज ने 32 गेंदों में 42 रनों की तेज़ पारी खेली, वहीं शेमेन कैंपबेल ने 37 गेंदों में 34 रनों की उपयोगी पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से सोफी एकलेस्टन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड ने 14.3 ओवर में ही तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। नताली शीवर ने 30 गेंदों में 40 रनों की नाबाद पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा ओपनर सोफिया डंकली ने 18 गेंदों में 34 रनों की तेज़ पारी खेली, वहीं कप्तान हीदर नाइट ने 22 गेंदों में 32 रनों की नाबाद पारी खेली। नताली शीवर और हीदर नाइट ने चौथे विकेट के लिए 67 रनों की अविजित साझेदारी निभाई।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 173/9 का स्कोर बनाया। ओपनर एलिसा हिली ने 38 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं कप्तान मेग लैनिंग ने 33 गेंदों में 41 और एलिस पेरी ने 22 गेंदों में 40 रनों की तेज़ पारियां खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से ली ताहुहु और एमेलिया केर ने तीन-तीन विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी खराब रही और मेगन शूट के पहले ही ओवर में उन्हें दो झटके लगे। इसके बाद छठे ओवर में टीम को तीसरा झटका भी लगा और यहाँ से टीम संभल नहीं पाई। न्यूजीलैंड को नियमित अंतराल पर झटके लगते रहे और 14 ओवर में पूरी टीम सिर्फ 76 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एश्ली गार्डनर ने सिर्फ 12 रन देकर 5 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
महिला टी20 वर्ल्ड कप में आज ग्रुप बी में भारत का सामना पाकिस्तान और ग्रुप ए में श्रीलंका का सामना बांग्लादेश से होगा। न्यूजीलैंड का अगला मुकाबला 13 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला 14 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा। इंग्लैंड का अगला मुकाबला 13 फरवरी को आयरलैंड और वेस्टइंडीज का अगला मुकाबला 15 फरवरी को भारत के खिलाफ होगा।