भारतीय टीम (India Women cricket team) ने सोमवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women's T20 World Cup 2023) में आयरलैंड (Ireland Women Cricket team) को डकवर्थ लुईस मेथड के आधार पर 5 रन से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। भारतीय टीम का सेमीफाइनल में मुकाबला गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Australia Women Cricket team) से हो सकता है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा कि हमारी टीम सेमीफाइनल के लिए तैयार है।
भारतीय टीम ने ग्रुप-2 में दूसरे स्थान पर रहते हुए अंतिम-4 के लिए क्वालीफाई किया। इंग्लैंड की टीम शीर्ष स्थान पर रही। इंग्लैंड का पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला बचा है, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण उसका शीर्ष पर रहना तय है।
वहीं ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष स्थान पर बनी हुई है। ऐसे में नियम के मुताबिक ग्रुप-1 की शीर्ष टीम का मुकाबला ग्रुप-2 में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा। इस तरह भारत-ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल में भिड़ंत लगभग तय है।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि पिछले सीजन में उनकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज खेलकर विश्वास हासिल किया। भारत को उस सीरीज में एक जीत सुपर ओवर में मिली थी। भारतीय कप्तान ने साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया सहित सभी टीमें वर्ल्ड कप मैचों में दबाव में रहती हैं।
आयरलैंड पर जीत दर्ज करने के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस तरह खेला था, उससे काफी विश्वास मिला। हमें अंदाजा है कि अगले मैच में किस तरह खेलना है और उसी के मुताबिक अपनी योजना तैयार करेंगे।'
सेमीफाइनल के बारे में बात करते हुए कौर ने आगे कहा, 'हमारे लिए अंतिम-4 में पहुंचना मायने रखता है। हमने कड़ी मेहनत की और जब भी मौका मिलता है तो बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं। हम अपना 100 प्रतिशत झोकेंगे। हम हमेशा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलने का आनंद उठाते हैं। यह 'करो या मरो' मैच होगा और हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं।'
आयरलैंड के खिलाफ मैच के बारे में बात करते हुए हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'हमारे लिए अच्छा मैच रहा। स्मृति मंधाना ने रन बनाए, जो कि हमारे लिए महत्वपूर्ण है। जब भी हमें शुरुआत दिलाती हैं तो हम अच्छा स्कोर बनाते हैं।' भारतीय कप्तान खुद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी थीं और इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं बस क्रीज पर समय बिताना चाहती थी। मैंने कुछ समय से रन नहीं बनाए हैं।'