दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे ICC Women's T20 World Cup 2023 के ग्रुप बी के मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को डकवर्थ-लुईस नियम से 5 रनों से हराया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 155/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड ने 8.2 ओवर में 54/2 का स्कोर बनाया था और बारिश के कारण मैच रुकने की वजह से वह डकवर्थ-लुईस नियम से पीछे रह गए। स्मृति मंधाना को 56 गेंदों में 87 रनों की धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए भारत की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए स्मृति मंधाना ने शैफाली वर्मा (24) के साथ 62 और दूसरे विकेट के लिए हरमनप्रीत कौर (13) के साथ 52 रनों की साझेदारी निभाई। ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गईं। जेमिमा रॉड्रिग्स ने 19 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया। आयरलैंड की तरफ से लॉरा डेलानी ने तीन और ओर्ला प्रेन्डरगास्ट ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड को पहले ही ओवर में दो झटके लगे और स्कोर 1/2 हो गया। यहाँ से गेबी लुईस ने 25 गेंदों में 32 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को आठवें ओवर में 50 के स्कोर तक पहुंचाया, वहीं कप्तान लॉरा डेलानी ने 20 गेंदों में नाबाद 17 रन बनाये। हालाँकि बारिश के कारण मैच रुकने की वजह से दोनों बल्लेबाज टीम को जीत नहीं दिला सकीं। भारत की तरफ से रेणुका सिंह ने एक विकेट लिया, वहीं एक विकेट रन आउट के तौर पर आया।
महिला टी20 वर्ल्ड कप में 21 फरवरी को ग्रुप स्टेज के आखिरी दिन इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान और मेजबान दक्षिण अफ्रीका का सामना बांग्लादेश से होगा। ग्रुप बी से भारत और इंग्लैंड एवं ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, वहीं अंतिम चार की आखिरी टीम का फैसला दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के आखिरी मैच से होगा।