ICC विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप बी में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। अपने पहले ही मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 149/4 का स्कोर बनाया, जवाब में भारतीय टीम ने 19 ओवर में 151/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स (38 गेंद 53*) को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और ओपनिंग बल्लेबाज जावेरिया खान 8 रन बनाकर 10 के स्कोर पर दीप्ति शर्मा का शिकार बनीं। पारी के सातवें ओवर में दूसरी ओपनर मुनीबा अली भी 12 रन बनाकर 42 के स्कोर पर आउट हो गईं। निदा दार अपना खाता भी नहीं खोल पाईं, वहीं सिदरा अमीन 11 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। यहां से कप्तान बिस्माह मारूफ को आयेशा नसीम का साथ मिला और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 47 गेंदों में 81 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए स्कोर को 149/4 तक पहुंचाया। बिस्माह ने 55 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाये, वहीं आयेशा ने महज 25 गेंदों में नाबाद 43 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। भारत की तरफ से राधा यादव ने दो विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पॉवरप्ले के आखिरी ओवर में पहला झटका लगा। ओपनर यास्तिका भाटिया 17 रन बनाकर 38 के स्कोर पर आउट हुईं। दूसरी ओपनर शैफाली वर्मा ने 25 गेंदों में 33 रन बनाये। कप्तान हरमनप्रीत कौर 16 रन बनाकर 93 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौटीं। जेमिमा रॉड्रिग्स और ऋचा घोष ने चौथे विकेट के लिए 58 रनों की अविजित साझेदारी की और भारत को आसान जीत दिला दी। रॉड्रिग्स 53 और घोष 31 रन बनाकर नाबाद रहीं। पाकिस्तान के लिए नशरा संधू ने सर्वाधिक दो विकेट झटके।
ग्रुप ए में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 126/8 का स्कोर बनाया। सोभना मोस्ट्री ने सर्वाधिक 29 रनों की पारी खेली, वहीं कप्तान निगार सुल्ताना ने भी 28 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए ओशादी रणसिंघे ने तीन विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 17 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया और कप्तान चमारी अट्टापट्टू 15 रन बनाकर आउट हो गईं। विश्मि गुणारत्ने ने महज 1 रन बनाया। अनुष्का संजीवनी अपना खाता भी नहीं खोल पाईं। मुश्किल में लग रही श्रीलंका के लिए ओपनर हर्षिता समरविक्रमा और नीलाक्षी डी सिल्वा ने धाकड़ खेल दिखाया और शतकीय साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। समरविक्रमा ने नाबाद 69 और डी सिल्वा ने 41 रनों की पारी खेली।