दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे ICC Women's T20 World Cup 2023 में 19 फरवरी को दो मैच खेले गए। ग्रुप ए में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 102 रनों से हराकर सेमीफाइनल की उम्मीदें कायम रखी, वहीं ग्रुप बी में वेस्टइंडीज ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 3 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की और उन्होंने भी अपनी अंतिम चार की उम्मीदों को ज़िंदा रखा है।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 116/6 का स्कोर बनाया, जिसमें विकेटकीपर रशादा विलियम्स ने सबसे ज्यादा 30 रनों की पारी खेली। उनके अलावा शेमेन कैंपबेल ने 22 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से निदा डार ने 13 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में पाकिस्तान की टीम लक्ष्य के थोड़ा पीछे रह गई और 20 ओवर में 113/5 का स्कोर ही बना सकी, जिसमें आलिया रियाज़ ने सबसे ज्यादा 29 रनों का योगदान दिया। हेली मैथ्यूज ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके अलावा मैथ्यूज ने 20 रनों की पारी भी खेली थी।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 20 ओवर में 162/3 का मजबूत स्कोर बनाया। 'प्लेयर ऑफ द मैच' एमेलिया केर ने 48 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली, वहीं सूजी बेट्स ने 49 गेंदों में 56 रनों का योगदान दिया। कीपर बर्नाडाइन बेज़ुईडेनहूट ने 20 गेंदों में 32 रनों की तेज़ पारी खेली।
लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की टीम 16वें ओवर में सिर्फ 60 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और हार के साथ सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गए। न्यूजीलैंड की तरफ से एमेलिया केर और ली ताहुहु ने दो-दो विकेट लिए।
महिला टी20 वर्ल्ड कप में 20 फरवरी को भारत का सामना आयरलैंड से होगा, वहीं 21 फरवरी को ग्रुप स्टेज के आखिरी दिन इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान और मेजबान दक्षिण अफ्रीका का सामना बांग्लादेश से होगा।