दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे ICC Women's T20 World Cup 2023 में आज ऑस्ट्रेलिया ने केबरहा में खेले गए ग्रुप ए के मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से बुरी तरह हराया और लगातार तीसरी जीत दर्ज की। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 112/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए 16वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। एलिसा हिली को अर्धशतक बनाने के अलावा तीन स्टंपिंग करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी श्रीलंका की शुरुआत ठीक रही, लेकिन पांचवें ओवर में 30 के स्कोर पर कप्तान चमारी अट्टापट्टू (16) आउट हो गईं। हर्षिता समरविक्रमा ने 34 और विश्मि गुणारत्ने ने 24 रनों की पारी खेली, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से श्रीलंका की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकीं। नीलाक्षी डी सिल्वा ने 7 गेंदों में 15 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 110 के पार पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेगन शूट ने 24 रन देकर चार विकेट लिए और उनके अलावा ग्रेस हैरिस ने दो और एलिस पेरी एवं जॉर्जिया वारेहम ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही और श्रीलंकाई गेंदबाज एक भी सफलता हासिल नहीं कर सकीं। एलिस हिली और बेथ मूनी ने 113 रनों की अविजित साझेदारी निभाई और 25 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी। मूनी ने 53 गेंदों में सात चौकों की मदद से 56 और हिली ने 43 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रनों की नाबाद पारी खेली।
महिला टी20 वर्ल्ड कप में 17 फरवरी को न्यूजीलैंड का सामना बांग्लादेश और वेस्टइंडीज का सामना आयरलैंड के खिलाफ होगा। 18 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका से सामना होगा, वहीं श्रीलंका का सामना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 फरवरी को होगा।