ICC Women's T20 World Cup 2023 से पहले आज आखिरी 5 वॉर्म-अप मुकाबले खेले गए। भारत ने बांग्लादेश को 52 रनों से हराया, वहीं आयरलैंड ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर चौंकाने वाला उलटफेर किया। अन्य मुकाबलों में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट, वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 4 विकेट और दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया।
भारत ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 183/5 का स्कोर बनाया, जिसमें ऋचा घोष ने 56 गेंदों में 91 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनके अलावा जेमिमा रॉड्रिग्स ने 27 गेंदों में 41 रन बनाये। जवाब में बांग्लादेश ने 20 ओवर में 131/8 का स्कोर बनाया। भारत की तरफ से देविका वैद्य ने 21 रन देकर 2 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 168/5 का स्कोर बनाया, जिसमें एलिसा हिली ने 62 और ताहलिया मैक्ग्रा ने 56 रनों की पारी खेली। लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड ने सात विकेट खोकर दो गेंद शेष रहते हैरान करने वाली जीत दर्ज की। आयरलैंड की कप्तान लॉरा डेलानी ने 28 गेंदों में 32 रनों की सबसे ज्यादा पारी खेली।

न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 114/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 13.5 ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इंग्लैंड की तरफ से सोफिया डंकली ने 38 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली, वहीं गेंदबाजी में सोफी एकलेस्टन ने तीन विकेट लिए।
श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 107 रन बनाये, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने दो गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान हेली मैथ्यूज (3/17 एवं 50) ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया।
पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 142/5 का स्कोर बनाया, जिसमें आलिया रियाज़ ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाये। जवाब में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने लॉरा वोल्वार्ट के 65 रनों की शानदार पारी की मदद से 18.2 ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
Women's T20 World Cup 2023 के पहले मैच में 10 फरवरी को मेजबान दक्षिण अफ्रीका का सामना ग्रुप ए में श्रीलंका के खिलाफ होगा।