ICC Women's T20I Rankings Update: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्पिनर दीप्ति शर्मा T20 इंटरनेशनल में दुनिया की नंबर-1 गेंदबाज बनने के बेहद करीब पहुंच गई हैं। ICC महिला T20I रैंकिंग के ताजा अपडेट में दीप्ति अब सिर्फ आठ रेटिंग अंकों से पहले स्थान से पीछे हैं। 27 वर्षीय दीप्ति पिछले छह सालों से लगातार गेंदबाजों की टॉप-10 सूची में बनी हुई हैं, लेकिन अब तक कभी नंबर-1 का ताज उनके सिर नहीं सजा है। दीप्ति ने अपनी गेंदबाजी से लगातार छाप छोड़ी है और अब ऐसा लग रहा है कि पहली बार वह नंबर-1 बनने में सफल हो जाएंगी।
ताजा रैंकिंग में दीप्ति ने ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है। अब उनके और पाकिस्तान की सादिया इकबाल के बीच सिर्फ आठ अंकों का फासला रह गया है, जो फिलहाल रैंकिंग में टॉप पर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में दीप्ति ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके थे। अगर वो अगले दो मैचों में भी इसी लय में बनी रहीं, तो जल्द ही पहली बार दुनिया की नंबर-1 टी-20 गेंदबाज बनने का गौरव हासिल कर सकती हैं।
स्मृति मंधाना बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर
भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना टी-20 इंटरनेशनल में दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज बनी हुई हैं। मंधाना के पास 727 अंक हैं। सीरीज के पहले ही मैच में उन्होंने शतक भी जड़ा था। दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की लौरा वुल्वार्ट हैं जिनके पास 725 अंक हैं। चोट के कारण दूसरे मैच के बाद ही सीरीज से बाहर होने वाली नेटली साइवर ब्रंट को नुकसान उठाना पड़ा है।
लगातार दो मैच नहीं खेल पाने के कारण उन्हें एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। 719 अंकों के साथ अब वह तीसरे स्थान पर खिसक गई हैं। टॉप-10 में फिलहाल सर्वाधिक चार बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की शामिल हैं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला लंबे समय से कुछ खास नहीं चल रहा है जिसकी वजह से अब वह रैंकिंग में 16वें स्थान पर चली गई हैं। जेमिमा रोड्रिगेज भी उनका साथ दे रही हैं और 15वें स्थान पर मौजूद हैं।