दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे ICC Women's Under-19 T20 World Cup में आज सुपर सिक्स के आखिरी दो मुकाबले खेले गए। ग्रुप 1 में बांग्लादेश ने यूएई को 5 विकेट से हराया लेकिन नेट रन रेट में ऑस्ट्रेलिया से पिछड़ने की वजह से सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सके। ग्रुप 2 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 95 रनों से हराकर पहला स्थान हासिल किया।
27 जनवरी को सेमीफाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीम का सामना फाइनल में 29 जनवरी को होगा।
यूएई की टीम ने 20 में सिर्फ 69/9 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 9.1 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। गेंदबाजी में बांग्लादेश की तरफ से राबिया खान ने सबसे ज्यादा तीन और मारूफा अख्तर ने दो विकेट लिए। बांग्लादेश की शोरना अख्तर को 19 गेंदों में 38 रनों की तेज़ पारी और साथ में एक विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 179/4 का स्कोर बनाया, जिसमें कप्तान ग्रेस स्क्रीवेंस ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाये। चैरिस पेवली ने 16 गेंदों में 29 रनों की तेज़ पारी खेली थी। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में सिर्फ 84/8 का स्कोर बना सकी, जिसमें जेनाबा जोसेफ ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाये। वेस्टइंडीज की 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकी। एली एंडरसन को 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 5 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।