दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे ICC Women's Under-19 T20 World Cup के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में 3 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल में इंग्लैंड का सामना भारत से होगा, जिन्होंने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था।
इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 19.5 ओवर में सिर्फ 99 रन बनाये, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 18.4 ओवर में 96 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की हन्नाह बेकार को 4 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर तीन विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही, जिससे वह अंत तक उबर नहीं सके। पावरप्ले में 4 विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड को एलेक्सा स्टोनहाउस ने 25 रनों की पारी खेलकर 100 के करीब पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सियाना जिंजर, मैगी क्लार्क और एला हेवर्ड ने तीन-तीन विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की भी शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर में 4 के स्कोर तक उनके दो विकेट गिर चुके थे। एमी स्मिथ ने 26 और क्लेयर मूर ने 20 रनों की पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और अंत में 8 गेंद शेष रहते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी सिमट गई। 96/8 के स्कोर पर मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की तरफ जाता दिख रहा था, लेकिन बिना कोई रन जोड़े बाकी दोनों विकेट गिर गए और इंग्लैंड ने रोमांचक तरीके से फाइनल में जगह बनाई।
ICC Women's Under-19 T20 World Cup के ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड ने ज़िम्बाब्वे, पाकिस्तान और रवांडा को हराया था। सुपर सिक्स में इंग्लैंड ने आयरलैंड और वेस्टइंडीज को एकतरफा मैचों में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। फाइनल में दो जबरदस्त टीमों को देखते हुए यह उम्मीद है कि एक बहुत ही बेहतरीन मुकाबला देखने को मिलेगा।