दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे ICC Women's U19 T20 World Cup के फाइनल में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराते हुए इतिहास रचा और ट्रॉफी अपने नाम की। पहले खेलते हुए इंग्लैंड टीम ने 17.1 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 68 रन बनाये, जवाब में भारतीय टीम ने 14 ओवर में 69/3 का स्कोर बनाते हुए खिताबी जीत दर्ज की।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी की चौथी ही गेंद पर लिबर्टी हीप बिना खाता खोले 1 रन के स्कोर पर आउट हो गईं। नियाम हॉलैंड भी 10 रन बनाकर 15 के स्कोर पर तीसरे ओवर में अर्चना देवी का शिकार बनीं। इसी ओवर में कप्तान ग्रेस स्क्रीवेंस भी 4 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गईं। भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया और विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा। 50 रनों के अंदर टीम ने 6 विकेट गंवा दिए थे और 18वें ओवर तक अपने सभी विकेट खोकर ऑल आउट हो गई। रयाना मैकडोनाल्ड ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 19 रन बनाये। भारत की तरफ से तीन गेंदबाजों ने दो-दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत भी बहुत अच्छी नहीं रही। टीम की दोनों ओपनर 20 के स्कोर तक आउट हो गईं। कप्तान शैफाली वर्मा ने 15 और श्वेता सेहरावत ने 5 रन बनाये। यहाँ से सौम्य तिवारी और तृषा गोंगाडी ने अच्छी बल्लेबाजी और भारत को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। मैच को बड़े शॉट से खत्म करने के प्रयास में तृषा 24 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गईं और भारत ने 66 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया। सौम्या (24) ने विजयी शॉट जड़ते हुए भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। यह भारत की किसी भी महिला वर्ल्ड कप में पहली खिताबी जीत है।