दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे ICC Women's Under-19 T20 World Cup के पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल में भारत का सामना दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा, जिसमें इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।
न्यूजीलैंड की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 107/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 14.2 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल की। पार्श्वि चोपड़ा ने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं बल्लेबाजी में श्वेता सेहरावत ने 45 गेंदों में 61 रनों की बढ़िया नाबाद पारी खेली।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर में 5 के स्कोर तक उनके दो विकेट गिर चुके थे। जॉर्जिया प्लिमर ने 35 और इसाबेला गेज़ ने 26 रनों की पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन बीच के ओवरों में भारतीय टीम ने फिर से लगातार विकेट लिए और न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। केली नाइट ने अंत में 12 रनों की पारी खेलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया।
लक्ष्य के जवाब में भारत को चौथे ओवर में पहला झटका लगा और कप्तान शैफाली वर्मा 10 रन बनाकर आउट हुईं। हालाँकि इसके बाद श्वेता सेहरावत ने सौम्या तिवारी (26 गेंद 22) के साथ दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। 13वें ओवर में 95 के स्कोर पर सौम्या के आउट होने के बाद श्वेता ने जी तृषा (5) के साथ मिलकर टीम को 34 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।
ICC Women's Under-19 T20 World Cup के ग्रुप स्टेज में भारत ने दक्षिण अफ्रीका, यूएई और स्कॉटलैंड को हराया था। सुपर सिक्स के पहले मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने हराया, लेकिन अगले मैच में श्रीलंका को हराकर भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।