लेस्टर में खेले गए आईसीसी महिला विश्व कप के एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 159 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के 290/8 के जवाब में पाकिस्तान सिर्फ 131 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 59 रनों की तेज़ पारी खेलने वाली एलिस विलानी को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। ऑस्ट्रेलिया की ये 4 मैचों में लगातार चौथी जीत है और वो अंक तालिका में नेट रन रेट के आधार पर भारत से आगे पहले स्थान पर है। पाकिस्तान की टीम लगातार चौथी हार के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी खराब रही और 7 रनों तक उनके 2 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद एलिस पेरी ने एक बार फिर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 66 रनों की पारी खेली। मेग लैनिंग की अनुपस्थितीं में कप्तानी कर रही रशेल हेन्स ने 28 रनों का योगदान दिया। एलिस विलानी ने 40 गेंदों में 59 और एलिसा हीली ने 63 रनों की नाबाद पारी खेली। नौवें विकेट के लिये हीली ने सारा एली (15) के साथ ताबड़तोड़ 51 रन जोड़े और ऑस्ट्रेलिया ने 290 रन बनाये। सना मीर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जवाब में सना मीर ने ही 45 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली और पाकिस्तान की पूरी टीम 50 ओवरों में 131 रनों पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्रिस्टन बीम्स और एश्ली गार्डनर ने 3-3 और सारा एली ने 2 विकेट लिए। जेस जोनासन ने एक विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच 9 जुलाई को इंग्लैंड और पाकिस्तान का अगला मैच 8 जुलाई को न्यूजीलैंड से होगा। स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया: 290/8 (एलिस पेरी 66, एलिसा हीली 63*, सना मीर 3/49) पाकिस्तान: 131 (सना मीर 45, एश्ली गार्डनर 3/23, क्रिस्टन बीम्स 3/28)