ICC Women’s World Cup 2017: चमारी अटापट्टू के रिकॉर्ड शतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया

ब्रिस्टल में खेले गए आईसीसी महिला विश्व कप के आठवें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चमारी अटापट्टू के रिकॉर्ड 178 रनों की बदौलत 257/9 का बढ़िया स्कोर बनाया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मेग लैनिंग के शानदार 152 रनों की मदद से सिर्फ 2 विकेट खोकर 44वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि चमारी अटापट्टू को उनके लाजवाब प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। जीत की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 4 अंकों के साथ बेहतर रन रेट की बदौलत भारत से आगे पहले स्थान पर पहुँच गई है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था, लेकिन चमारी अटापट्टू ने अकेले दम पर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। श्रीलंका के 257 रनों में से 178 अटापट्टू के थे और उन्होंने टीम के 69.26 रन खुद बनाये, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है। उन्होंने अपनी पारी में 22 चौके और 6 छक्के (124 रन) लगाये और इस मामले में भी उन्होंने दीप्ति शर्मा (120 रन) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। श्रीलंका की 8 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंची। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलिस पेरी, क्रिस्टन बीम्स और निकोल बोल्टन ने 2-2 और मेगन स्कुट और एश्ली गार्डनर ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और बेथ मूनी खाता खोले बिना ही आउट हो गईं, लेकिन उसके बाद कप्तान मेग लैनिंग ने निकोल बोल्टन (60) के साथ दूसरे विकेट के लिए 133 रन जोड़े। लैनिंग ने अपना 11वां शतक पूरा किया और 135 गेंदों में 152 रनों की उम्दा पारी खेली। एलिस पेरी (39) के साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिए अविजित 124 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को जीत तक पहुंचाया। श्रीलंका की तरफ से श्रीपली वीराकोडी और शशिकला सिरिवर्दने ने 1-1 विकेट लिया। 2 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच न्यूजीलैंड और श्रीलंका का अगला मैच इंग्लैंड से होगा। स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 257/9 (चमारी अटापट्टू 178*) ऑस्ट्रेलिया: 262/2 (मेग लैनिंग 152*, निकोल बोल्टन 60)

Edited by Staff Editor