ICC Women’s World Cup 2017: ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में हराकर अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंची इंग्लैंड

ब्रिस्टल में खेले गए आईसीसी महिला विश्व कप के एक मुकाबले में इंग्लैंड ने रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 3 रनों से हरा दिया। ये इंग्लैंड की विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1993 के बाद पहली जीत है। इंग्लैंड के 259/8 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 256/8 का स्कोर बनाया। जीत की बदौलत इंग्लैंड की टीम 8 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है। भारत के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद इंग्लैंड की ये लगातार चौथी जीत है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की ये इस विश्व कप में पहली हार है। कैथरीन ब्रंट को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन (45 रन एवं 2 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद टैमी ब्यूमोंट (49) ने सारा टेलर (35) के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। नताली स्किवर (29) और डेनियल वायट (27) ने उपयोगी पारियां खेली, लेकिन इंग्लैंड के स्कोर को असली तेज़ी कैथरीन ब्रंट (45*) और जेनी गन (39) की 85 रनों की साझेदारी ने दिया और इसी बदौलत मेजबान टीम ने 259 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलिस विलानी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। क्रिस्टन बीम्स ने 2 और एश्ली गार्डनर, मेगन स्कूट और जेस जोनासन ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शुरूआती चार बल्लेबाजों ने बढिया योगदान दिया, जिसमें एलिस पेरी (70) ने एक बार फिर शानदार पारी खेली। बेथ मूनी ने 31, निकोल बोल्टन ने 26 और कप्तान मेग लैनिंग ने 40 रन बनाये। कैथरीन ब्रंट के अलावा एलेक्स हार्टली और जेनी गन ने 2-2 विकेट लिए। आन्या श्रबशोल और डेनियल हेज़ल ने 1-1 विकेट लिया। मैच आखिरी गेंद तक रोमांचक बनी रही और आखिर में इंग्लैंड ने सिर्फ तीन रनों से अंतर से मुकाबला जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला 12 जुलाई को भारत से होगा, वहीं इंग्लैंड का भी अगला मैच 12 जुलाई को ही न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होगा।सेमीफाइनल को देखते हुए ये दोनों मैच काफी महत्वपूर्ण है और जो भी टीमें जीतेंगी, उनका सेमीफाइनल में पहुंचना तय हो जाएगा। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 259/8 (टैमी ब्यूमोंट 49, कैथरीन ब्रंट 45*, एलिसविलानी 3/42) ऑस्ट्रेलिया: 256/8 (एलिस पेरी 70, एलेक्स हार्टली 2/31)