ICC Women's World Cup 2017: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस की मदद से 107 रनों से हराया

लेस्टर में खेले गए आईसीसी महिला विश्व कप के पांचवें मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस नियम की मदद से 107 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 377/7 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 29.2 ओवरों में 107/3 का स्कोर बनाया था और बारिश के कारण उसके बाद मैच शुरू नहीं हो सका। प्लेयर ऑफ़ द मैच नताली स्किवर ने 137 और कप्तान हीदर नाइट ने 106 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था, लेकिन ये फैसला बिलकुल गलत साबित हुआ। हालांकि 10वें ओवर में 42 के स्कोर तक इंग्लैंड को 2 झटके लग चुके थे, लेकिन इसके बाद स्किवर (137) और नाइट (106) ने तीसरे विकेट के लिए 213 रनों की साझेदारी निभाई और इंग्लैंड की स्थिति काफी मजबूत कर दी। डेनियल वायट ने 42 और फ्रैन विल्सन ने 33 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 377/7 के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। ये महिला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में इंग्लैंड का दूसरा और कुल मिलाकर पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है। पाकिस्तान की तरफ से अस्माविया इक़बाल ने 3, कैनात इम्तियाज़ ने 2 और सना मीर एवं नशरा संधू ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में 26 के स्कोर तक पाकिस्तान को दो झटके लग चुके थे। सलामी बल्लेबाज आयशा ज़फर ने 56 रनों की बढ़िया पारी खेली और टीम को 100 के पार ले गईं। जब बारिश के कारण मैच रुका तो ज़फर के साथ नैन अबिदी 23 रन बनाकर खेल रही थी। पाकिस्तान को 29.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाने थे, लेकिन वो 107 रन पीछे रह गई। इंग्लैंड की तरफ से कैथरीन ब्रंट ने 2 और एलेक्स हार्टली ने 1 विकेट लिया। इंग्लैंड की ये दो मैचों में पहली जीत है, वहीं पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा। फ़िलहाल महिला विश्व कप 2017 में इंग्लैंड के अलावा भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड अपना 1-1 मैच जीत चुकी हैं। पाकिस्तान के अलावा दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका अपना 1-1 मुकाबला हार चुकी हैं। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 377/7 (नताली स्किवर 137, हीदर नाइट 106) पाकिस्तान: 107 /3 (29.2) (ज़फर 56*, अबिदी 23, ब्रंट 2/21)