काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल में खेले गए महिला विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को एक रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका के 218/6 के जवाब में इंग्लैंड ने 50वें ओवर में 8 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इंग्लैंड की तरफ से सारा टेलर ने 54 रनों की बढ़िया पारी खेली थी और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया। फाइनल में इंग्लैंड का सामना भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 जुलाई को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। 12वें ओवर में 48 रनों तक उनके दो विकेट गिर चुके थे, लेकिन उसके बाद लौरा वोलवार्ट ने मिगनन डू प्रीज़ के साथ तीसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़े। वोलवार्ट ने 66 रनों की बढ़िया पारी खेली। हालांकि इसके बाद इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के बाकी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और 50 ओवर में स्कोर 218/6 ही रह पाया। डू प्रीज़ 76 रन बनाकर नाबाद रहीं। कप्तान डेन वैन निकर्क ने 27 और सुन लूज़ ने 21 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से आन्या श्रबशोल, नताली सिवर, जेनी गन और हीदर नाइट ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में इंग्लैंड के शुरूआती दो विकेट 13वें ओवर में 61 के स्कोर तक गिर चुके थे। इसके बाद सारा टेलर ने कप्तान हीदर नाइट (30) के साथ 78 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने शानदार वापसी की। 43वें ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 173/6 था और मैच बिलकुल बराबरी का था। फ्रैन विल्सन ने 30 रनों का योगदान दिया था और उसके बाद जेनी गन ने 27 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को जीत तक पहुंचा दिया। आखिरी ओवर में जब इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा, तब उन्हें जीत के लिए 3 गेंदों में 2 रनों की जरूरत थी। आन्याश्रबशोल ने पहली ही गेंद पर चौका लगाते हुए टीम को फाइनल में पहुंचा दिया और दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें टूट गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अयाबोंगा खाका और सुन लूज़ ने 2-2 और शबनिम इस्माइल, मैरिज़ाने कैप और मोसेलिन डेनियल्स ने 1-1 विकेट लिया। स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 218/6 (डू प्रीज़ 76*, वोलवार्ट 66) इंग्लैंड: 221/8 (सारा टेलर 54, लूज़ 2/24)