टॉन्टन में खेले गए महिला विश्व कप के मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका के 204/8 के जवाब में इंग्लैंड ने 31वें ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। प्लेयर ऑफ़ द मैच लौरा मार्श ने 45 रन देकर 4 विकेट लिए थे और उसके बाद कप्तान हीदर नाइट ने सारा टेलर के साथ मिलकर एक बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम की जीत पक्की कर दी। तीन मैचों में इंग्लैंड की ये दूसरी जीत है और वो अंक तालिका में फ़िलहाल चौथे नंबर पर हैं। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैस्ला लिया था और हासिनी परेरा (46), शशिकला सिरिवर्दने (33), दिलानी मनोदरा (28) और अमा कंचन (34) की उपयोगी पारियों की बदौलत 204 का बढ़िया स्कोर बनाया। इंग्लैंड की तरफ से लौरा मार्श ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। नताली स्किवर ने 2 और डेनियल हेज़ल, हीदर नाइट ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में हीदर नाइट के 82 और सारा टेलर के नाबाद 74 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने एकतरफा जीत हासिल की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी निभाई थी। श्रीलंका की तरफ से अमा कंचन ने 2 और चमारी अटापट्टू ने 1 विकेट लिया। स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 204/8 (हासिनी परेरा 46, लौरा मार्श 4/45) इंग्लैंड: 206/3 (हीदर नाइट 82, सारा टेलर 74*)