ICC Women’s World Cup 2017: बड़े स्कोर वाले मुकाबले में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर तीसरी जीत हासिल की

ब्रिस्टल में खेले गए आईसीसी महिला विश्व कप के एक मैच में इंग्लैंड ने एक बड़े स्कोर वाले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 68 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड ने प्लेयर ऑफ़ द मैच सारा टेलर (147) और टैमी ब्यूमोंट (148) के बेहतरीन शतकों की बदौलत 373/5 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने भी 305/9 का स्कोर बनाया। हालांकि दक्षिण अफ्रीका कभी भी जीतने की स्थिति में नहीं थी।अंक तालिका में अब इंग्लैंड 6 अंकों के साथ तीसरे और दक्षिण अफ्रीका 5 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया लेकिन लौरेन विनफिल्ड 24 रन बनाकर 59 के स्कोर पर आउट हो गई। इसके बाद सारा टेलर (छठा शतक) और टैमी ब्यूमोंट (तीसरा शतक) ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 209 गेंदों में रिकॉर्ड 275 रनों की साझेदारी निभाई। ये महिला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी और किसी भी विकेट की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। रिकॉर्ड भारत की दीप्ति शर्मा और पूनम राउत (320 रन, पहला विकेट) के नाम है। अंत में हीदर नाइट ने तेज़ 22 रन बनाये और टीम को 373 तक पहुंचाया। मैरिज़ाने कैप ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जवाब में लिज़ेल ली (72) और लौरा वोलवार्ट (67) ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़कर टीम को बढ़िया शुरुआत दी। मिगनन डू प्रीज़ ने 43 रनों की पारी खेली। अंत में क्लो ट्रियोन ने 26 गेंदों में 54 रनों (5 चौके, 4 छक्के) की धुआंधार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सकीं। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट डेनियल हेज़ल ने लिए। इंग्लैंड का अगला मैच 9 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का अगला मैच 8 जुलाई को भारत से होगा। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 373/5 (सारा टेलर 147, टैमी ब्यूमोंट 148, मैरिज़ाने कैप 3/77) दक्षिण अफ्रीका: 305/9 (लिज़ेल ली 72, वोलवार्ट 67, ट्रियोन 54, हेज़ल 3/70)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications