डर्बी में खेले जा रहे महिला विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने हरमनप्रीत कौर के धमाकेदार शतक की बदौलत 42 ओवरों में 281/4 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है। हरमनप्रीत ने सिर्फ 115 गेंदों में 20 चौके और 7 छक्के की मदद से 171 रनों की बेमिसाल पारी खेली और उनके कारण अब भारत के फाइनल में पहुंचने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं। बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ था और इसे 42 ओवरों का कर दिया गया था। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन पहले ही ओवर में स्मृति मंधना 6 रन बनाकर आउट हो गईं। 10वें ओवर में पूनम राउत भी 14 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान मिताली राज (36) के साथ हरमनप्रीत ने 66 रन जोड़े, लेकिन दीप्ति शर्मा के साथ चौथे विकेट की साझेदारी से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हताश कर दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए सिर्फ 13.4 ओवरों में 137 रन जोड़ डाले और 64 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाने वाली हरमनप्रीत ने सिर्फ 90 गेंदों में अपना तीसरा शतक पूरा कर लिया। शतक बनाने के बाद हरमनप्रीत और भी ज्यादा खतरनाक हो गईं और अगली 25 गेंदों में उन्होंने 71 रन बना दिए। दीप्ति (25) के आउट होने के बाद हरमनप्रीत ने वेदा कृष्णमूर्ति (16) के साथ पांचवें विकेट के लिए 3.2 ओवरों में 43 रन जोड़े। भारत ने 281/4 का स्कोर बनाया और ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका सबसे बड़ा और कुल मिलाकर पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है। हरमनप्रीत का स्कोर महिला एकदिवसीय में पांचवां सबसे बड़ा और भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा (188) के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इसके अलावा उन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा 7 छक्के मारने का रिकॉर्ड भी बराबर किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेगन शूट, एश्ली गार्डनर, क्रिस्टिन बीम्स और एलिस विलानी ने 1-1 विकेट लिया। अब देखना है कि क्या भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचती हैं या नहीं? मौजूदा विश्व कप में भारत ने पहले ही इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को हराया हुआ है।