ICC Women’s World Cup 2017: भारत ने पाकिस्तान को 95 रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की

डर्बी में खेले गए आईसीसी महिला विश्व कप के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 95 रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। भारत ने 169/9 का मामूली स्कोर बनाया था, लेकिन एकता बिष्ट के बेहतरीन गेंदबाजी के कारण पाकिस्तान की टीम सिर्फ 74 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एकता बिष्ट ने सिर्फ 18 रन देकर 5 विकेट लिए और पाकिस्तान के बल्लेबाजों के पास उनकी गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था। इस जबरदस्त जीत की बदौलत भारतीय टीम ने अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्ज़ा कर लिया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था, लेकिन बेहतरीन फॉर्म में चल रही स्मृति मंधना सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद पूनम राउत ने दीप्ति शर्मा (28) के साथ 67 रन जोड़े, जो इस मैच की सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई। नशरा संधू ने 4 विकेट लेकर भारत को नियमित अन्तराल पर झटके दिए और इसी वजह से भारत सिर्फ 169/9 तक ही पहुंच पाई। सुषमा वर्मा ने 33 रनों की उपयोगी पारी खेली थी। सादिया युसूफ ने 2 और अस्माविया इक़बाल, डायना बेग ने 1-1 विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत ही बेहद खराब रही और 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर 26/6 था। यहाँ से पाकिस्तान के लिए मैच जीतना बेहद मुश्किल था। 29वें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 51/9 हो गया था। 10वें विकेट के लिए कप्तान सना मीर (29) ने सादिया युसूफ (3*) के साथ 23 रन जोड़े और पाकिस्तान की पूरी टीम 38.1 ओवर में 74 रनों पर सिमट गई। सना मीर के अलावा सिर्फ नाहिदा खान ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सकी। एकता बिष्ट के अलावा मानसी जोशी ने 2 विकेट लिए। झूलन गोस्वामी, दीप्ति शर्मा और हरमनप्रीत कौर ने 1-1 विकेट लिया। भारत का अगला मैच 5 जुलाई को श्रीलंका से होगा और लगातार चौथी जीत हासिल कर टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं काफी प्रबल हो जाएगी। उसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कठिन मुकाबले खेलने हैं। स्कोरकार्ड: भारत: 169/9 (पूनम राउत 47, नशरा संधू 4/26) पाकिस्तान: 74 (सना मीर 29, एकता बिष्ट 5/18)