डर्बी में खेले गए आईसीसी महिला विश्व कप के एक मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 16 रनों से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्लेयर ऑफ़ द मैच दीप्ति शर्मा के 78 और कप्तान मिताली राज के 53 रनों की बदौलत 232/8 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में श्रीलंका 216/7 का स्कोर ही बना सकी। भारतीय टीम के अब 4 मैचों में 8 अंक हो गए है और अंक तालिका में टीम आठ अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर है। भारत को अभी तीन मैच और खेलने हैं और उसमें से एक जीत भी सेमीफाइनल में टीम की जगह पक्की कर देगा। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। स्मृति मंधना (8) और पूनम राउत (16) फ्लॉप रहीं, लेकिन 38/2 के स्कोर से दीप्ति शर्मा ने कप्तान मिताली राज के साथ तीसरे विकेट के लिए 118 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। हालांकि श्रीलंका ने यहाँ से वापसी की, लेकिन हरमनप्रीत कौर (20) और वेदा कृष्णमूर्ति (29) की उपयोगी पारियों की बदौलत भारत ने 232 का बढ़िया स्कोर बना लिया। श्रीलंका की तरफ से श्रीपली वीराकोडी ने 3 विकेट लिए। इनोका रनवीरा ने 2, चंडीमा गुनारत्ने और अमा कंचना ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में श्रीलंका की तरफ से दिलानी मनोदरा ने 61 रनों की बढ़िया पारी खेली लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा पाईं। शशिकला सिरिवर्दने ने 37 और वीराकोडी ने 21 रनों की उपयोगी पारियां खेली, लेकिन भारत को जीत हासिल करने से नहीं रोक पाईं। भारत की तरफ से झूलन गोस्वामी और पूनम यादव ने 2-2 और दीप्ति शर्मा, एकता बिष्ट ने 1-1 विकेट लिया। भारत का अगला मैच 8 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा और टीम लगातार पांचवीं जीत हासिल करके सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रयास करेगी। 12 जुलाई को उसके बाद भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से और 15 जुलाई को न्यूजीलैंड से होगा। स्कोरकार्ड: भारत: 232/8 (दीप्ति शर्मा 78, मिताली राज 53, वीराकोडी 3/28) श्रीलंका: 216/7 (मनोदरा 61, पूनम यादव 2/23)