ICC Women's World Cup 2017: भारत की लगातार दूसरी जीत, वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया

टॉन्टन में खेले गए महिला विश्व कप के सातवें मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183/8 का स्कोर बनाया था, जिसे भारत ने स्मृति मंधना की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 43वें ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। स्मृति मंधना लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच रहीं। भारत की ये दो मैचों में लगातार दूसरी जीत है और इसकी बदौलत टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुँच गई है। भारत ने टस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और ये निर्णय बहुत हद तक सही साबित हुआ। हालांकि 19वें ओवर तक वेस्टइंडीज का स्कोर 69/1 था और इसको अच्छी शुरुआत मान सकते थे, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने काफी सधी हुई गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के 200 के पार पहुँचने की उम्मीदों को झटका दे दिया। 46वें ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 146/8 हो चुका था और यहाँ से एफ़ी फ्लेचर (36*) ने टीम को 183/8 के स्कोर तक पहुंचाया। सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी हेली मैथ्यूज ने खेली। शैनल डेली ने भी 33 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से पूनम यादव, दीप्ति शर्मा और हरमनप्रीत कौर ने 2-2 और एकता बिष्ट ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पूनम राउत खाता खोले बिना पहले ही ओवर में आउट हो गईं। इसके बाद सातवें ओवर में दीप्ति शर्मा (6) भी आउट हो गईं। यहाँ से पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 90 रनों की लाजवाब पारी खेलने वाली स्मृति मंधना ने कप्तान मिताली राज (46) के साथ 108 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। मिताली अभाग्यशाली रही कि लगातार आठवें मैच अर्धशतक नहीं बना पाईं, लेकिन स्मृति मंधना ने अपना दूसरा एकदिवसीय शतक पूरा किया और मोना मेशराम (18) के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से शमिलिया कोनेल, स्टेफनी टेलर और हेली मैथ्यूज ने 1-1 विकेट लिया। भारत का अगला मैच 2 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज: 183/8 (मैथ्यूज 43, पूनम यादव 2/19) भारत: 186/3 (मंधना 106*, मिताली राज 46)