टॉन्टन में खेले गए आईसीसी महिला विश्व कप के एक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने सिर्फ 150 रन बनाये थे, जिसे न्यूजीलैंड ने सिर्फ 18.2 ओवरों में 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। इस जीत से न्यूजीलैंड को नेट रन रेट में काफी फायदा मिला और वो अंक तालिका में 5 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका से ऊपर चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। न्यूजीलैंड की तरफ सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट लेने वाली ले कैस्पेरेक को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। रचेल प्रीस्ट ने 55 गेंदों में 90 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और एक बार फिर वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 10 रन तक उनके 2 विकेट गिर चुके थे और यहाँ से कप्तान स्टेफनी टेलर (20) ने चेडीयन नेशन (17) के साथ पारी सम्भालने की कोशिश की, लेकिन कैस्पेरेक ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर वेस्टइंडीज को झटका दे दिया। 53/5 के स्कोर से काईशोना नाइट (41) ने टीम को 100 के पार पहुंचाया और उनके साथ मेरिसा एगुईलेरा (20) ने दिया। वेस्टइंडीज की पूरी पारी 43 ओवरों में 150 रन सिमट गई। कैस्पेरेक के अलावा ली तहुहू ने भी 3 विकेट लिए। होली हडलस्टोन, सोफी डीवाइन, एमेलिया केर और एमी सैथरवेट ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में कप्तान सूजी बेट्स के साथ मिलकर रेचल प्रीस्ट ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 14.5 ओवरों में 120 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। प्रीस्ट ने अपनी 90 रनों की आतिशी पारी में 17 चौके और 2 छक्के लगाये। उन्हें अनीसा मोहम्मद ने आउट किया और वो अपना शतक नहीं पूरा कर सकीं। इसके बाद सोफी डीवाइन सिर्फ 4 रन बनाकर स्टेफनी टेलर की गेंद पर आउट हो गईं। सूजी बेट्स 40 रन बनाकर नाबाद रहीं और केटी मार्टिन (11) के साथ टीम को 19वें ओवर में जीत तक पहुंचा दिया। न्यूजीलैंड का अगला मैच 8 जुलाई को पाकिस्तान और वेस्टइंडीज का अगला मैच 9 जुलाई को श्रीलंका से होगा। अगर न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो फिर उन्हें पाकिस्तान को भी बड़े अंतर से हराना होगा। स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज: 150 (काईशोना नाइट 41, ले कैस्पेरेक 3/17, ली तहुहू 3/39) न्यूजीलैंड: 151/2 (रेचल प्रीस्ट 90, सूजी बेट्स 40*)