न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच डर्बी में खेला जाने वाला आईसीसी महिला विश्व कप का छठा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। मैच रद्द होने के कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला और अंक तालिका में अब न्यूजीलैंड 2 मैचों में 3 अंकों के साथ पहले और दक्षिण अफ्रीका 2 मैचो में 3 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया तीसरे, इंग्लैंड चौथे और भारत पांचवें नंबर पर है। इन सभी टीमों के नाम 1-1 जीत के साथ 2-2 अंक हैं। न्यूजीलैंड ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट से और दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया था। न्यूजीलैंड का अगला मुकाबला 2 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और दक्षिण अफ्रीका का अगला मुकाबला 2 जुलाई को ही वेस्टइंडीज से होगा।
Edited by Staff Editor