आईसीसी महिला विश्वकप 2017 का पूरा कार्यक्रम

आईसीसी महिला विश्वकप 2017 शुरू होने में महज 4 दिन का समय बचा है। 24 जून से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में 8 टीमों के बीच मुकाबला होगा। ग्रुप स्तर पर 8 टीमों के बीच 28 मैच खेले जाएंगे, जो 22 दिन तक चलेंगे। इसके बाद ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में खेलेगी। 23 जुलाई को लॉर्ड्स में फाइनल मुकाबले के साथ इस टूर्नामेंट का समापन होगा। ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम डिफेंडिंग चैम्पियंस के रूप में खेलेगी। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के मध्य ब्रिस्टल में 24 जून को पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसी दिन भारतीय महिलाएं डर्बी के कंट्री ग्राउंड में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ दो-दो हाथ करती नजर आएंगी। टूर्नामेंट इंग्लैंड के चार अलग-अलग मैदानों पर होगा। मैचों का कार्यक्रम और स्थल यहां क्लिक करके देखे और डाउनलोड किये जा सकते हैं गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका में हुए क्वालीफायर राउंड में श्रीलंका और पाकिस्तान की महिलाओं को पटखनी देकर इसमें स्थान बनाया था। मिताली राज के नेतृत्व वाली भारतीय टीम के खिलाफ खेलना किसी भी टीम के लिए इतना आसान नहीं होगा। झूलन गोस्वामी की तेज गेंदों से पार पाने के लिए विपक्षी टीमों को खासी मेहनत करनी होगी।

तारीख दिन समय मैच

24 जून 2017

शनिवार
3:00 PM न्यूजीलैंड vs श्रीलंका
3:00 PM भारत vs इंगलैंड
25 जून 2017 रविवार 3:00 PM दक्षिण अफ्रीका vs पाकिस्तान
26 जून 2017 सोमवार 3:00 PM ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज
27 जून 2017 मंगलवार 3:00 PM इंगलैंड vs पाकिस्तान
28 जून 2017 बुधवार 3:00 PM दक्षिण अफ्रीका vs न्यूजीलैंड

29 जून 2017

गुरूवार
3:00 PM भारत vs वेस्टइंडीज
3:00 PM श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलिया

2 जुलाई 2017

रविवार
3:00 PM इंगलैंड vs श्रीलंका
3:00 PM ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड
3:00 PM भारत vs पाकिस्तान
3:00 PM दक्षिण अफ्रीका vs वेस्टइंडीज

5 जुलाई 2017

बुधवार
3:00 PM इंगलैंड vs दक्षिण अफ्रीका
3:00 PM भारत vs श्रीलंका
3:00 PM पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया
6 जुलाई 2017 गुरूवार 3:00 PM न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज

8 जुलाई 2017

शनिवार
3:00 PM न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान
3:00 PM दक्षिण अफ्रीका vs भारत

9 जुलाई 2017

रविवार
3:00 PM इंगलैंड vs ऑस्ट्रेलिया
3:00 PM वेस्टइंडीज vs श्रीलंका
11 जुलाई 2017 मंगलवार 3:00 PM वेस्टइंडीज vs पाकिस्तान

12 जुलाई 2017

बुधवार
3:00 PM श्रीलंका vs दक्षिण अफ्रीका
3:00 PM ऑस्ट्रेलिया vs भारत
3:00 PM इंगलैंड vs न्यूजीलैंड

15 जुलाई 2017

शनिवार
3:00 PM दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया
3:00 PM इंगलैंड vs वेस्टइंडीज
3:00 PM भारत vs न्यूजीलैंड
3:00 PM पाकिस्तान vs श्रीलंका
18 जुलाई 2017 मंगलवार 3:00 PM पहला सेमीफाइनल
20 जुलाई 2017 बुधवार 3:00 PM दूसरा सेमीफाइनल
23 जुलाई 2017 रविवार 3:00 PM फाइनल
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications