भारतीय महिला टीम की मिडिल आर्डर बल्लेबाज वेदा कृष्णामूर्ति ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में कहा कि महिला विश्व कप के फ़ाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के कारण उनको अगली रात नींद नहीं आई थी। 24 वर्षीय वेदा ने इंडियन एक्सप्रेस से ख़ास बातचीत में कहा कि फाइनल हारने के बाद मैं पूरी रात जगी रही। मुझे नींद नहीं आ रही थी फिर मैंने सुबह 4 बजे मन बनाया और सो गई, लेकिन एक घंटे बाद फिर से उठ गई और पूरा दिन फिर से जगी रही। इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के दृश्य लगातार मेरे दिमाग में चल रहे थे। भारतीय महिला टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन और सभी को चौंकाते हुए महिला विश्व कप 2017 के फ़ाइनल में अपनी जगह बनाई थी। भारतीय टीम ने फ़ाइनल मुकाबले से पहले ग्रुप स्टेज मुकाबलों में इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को एक तरफ़ा हराकर विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी थी, लेकिन फ़ाइनल में मेजबान इंग्लैंड के हाथों महिला टीम ने मुकाबला और वर्ल्ड कप गवां दिया था। भारतीय महिला टीम के लिए मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने के साथ वेदा की भूमिका टीम में फिनिशर की थी जिसे वेदा ने बखूबी निभाया था। वर्ल्ड कप की 6 पारियों में 112.50 के स्ट्राइक रेट से 153 रन बनाये थे। ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वेदा ने अहम और ताबड़तोड़ अर्धशतक ( 70 रन 45 गेंद ) जमाया था, जिसके बदौलत भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना पाई थी लेकिन वह भारतीय टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा पाई और भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का फ़ाइनल मुकाबला 9 रनों से गवां दिया था। भारतीय महिला टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता और पूरे देश ने वेदा के साथ साथ सभी महिला खिलाड़ियों पर गौरवान्वित महसूस किया है।