लेस्टर में खेले गए आईसीसी महिला विश्व कप के एक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 48 रनों पर ऑल आउट हो गई थी, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 6.2 ओवर में ही बिना विकेट खोये जीत हासिल कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने 262 गेंदें शेष रहते हुए मैच जीता और 50 ओवर वाले मुकाबले में ये तीसरी सबसे बड़ी जीत है। प्लेयर ऑफ़ द मैच मरिज़ाने कैप ने 14 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके अलावा कप्तान डेन वैन निएकर्क ने 3.2 ओवरों में बिना कोई रन दिए 4 विकेट लेने का अद्भुत रिकॉर्ड बनाया। महिला क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज ने बिना कोई रन दिए 4 विकेट नहीं लिए थे। हालांकि बिना रन दिए महिला क्रिकेट में विकेट लेने की ये चौथी घटना है। पुरुषों के क्रिकेट में ऐसा 62 बार हो चुका है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत ही खराब रही और उसके बाद वो वापसी नहीं कर पाई। 4 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरा और 16 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन में थी। चेडीन नेशन ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाये और उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाईं। वेस्टइंडीज की पांच बल्लेबाज 0 पर आउट हुईं। कैप और निएकर्क के अलावा शबनिम इस्माइल ने भी 2 विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ़्रीकी ओपनरों ने सिर्फ 6.2 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। लिज़ेल ली 29 और लौरा वोलवार्ट 19 रन बनाकर नाबाद रहीं। जीत की बदौलत दक्षिण अफ्रीका के 3 मैचों में 5 अंक हो गए हैं और वो अब अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं।वेस्टइंडीज की ये तीन मैचों में तीसरी हार है और उनका सेमीफाइनल में पहुंचना अब मुश्किल लग रहा है। दक्षिण अफ्रीका का अगला मैच 5 जुलाई को इंग्लैंड से और वेस्टइंडीज का अगला मैच 6 जुलाई को न्यूजीलैंड से होगा। स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज: 48 (नेशन 26, निएकर्क 0/4, कैप 4/14) दक्षिण अफ्रीका: 51/0 (लिज़ेल ली 29*, लौरा वोलवार्ट 19*)