लेस्टर में खेले गए आईसीसी महिला विश्व कप के एक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस नियम की मदद से 19 रनों से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने प्लेयर ऑफ़ द मैच डीयान्ड्रा डॉटिन के शानदार 104 रनों की बदौलत 285/4 का स्कोर बनाया था। कप्तान स्टेफनी टेलर ने भी 90 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। जवाब में पाकिस्तान ने 24 ओवरों में 117/3 का स्कोर बनाया था और बारिश के कारण मैच रुक गया और पाकिस्तान की टीम डकवर्थ-लुईस नियम की मदद से 19 रनों से पीछे थी। ये वेस्टइंडीज की लगातार दूसरी जीत है, वहीं पाकिस्तान को लगातार छठे मैच में हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। वेस्टइंडीज की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं थी लेकिन कप्तान टेलर ने चेडीयन नेशन (35) के साथ टीम को 100 के पार पहुंचा दिया। स्कोर को असली तेज़ी दी डॉटिन ने और उन्होंने टेलर के साथ चौथे विकेट के लिए तेज़ 91 रन जोड़े। डॉटिन ने मेरिसा एगुईलिएरा (24*) के साथ ताबड़तोड़ 81 रन जोड़े और अपना पहला शतक भी पूरा किया। पाकिस्तान की तरफ से अस्माविया इक़बाल ने 2 और डायना बेग एवं नशरा संधू ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में पाकिस्तान की तरफ से जवेरिया खान ने 58 रनों की बढ़िया नाबाद पारी खेली और दूसरे विकेट के लिए नाहिदा खान (40) के साथ 80 रन भी जोड़े, लेकिन बारिश के कारण पाकिस्तान की पारी अधूरी रह गई। वेस्टइंडीज की तरफ से अनीसा मोहम्मद ने 2 और अकिरा पीटर्स ने 1 विकेट लिया। 15 जुलाई को वेस्टइंडीज का अगला मैच इंग्लैंड से और पाकिस्तान का अगला मैच श्रीलंका से होगा। स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज: 285/4 (डॉटिन 104*, टेलर 90) पाकिस्तान: 117/3 (जवेरिया खान 58*, नाहिदा 40)