डर्बी में खेले गए आईसीसी महिला विश्व कप के एक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 47 रनों से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज के 229/9 के जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 182 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका और पाकिस्तान को इस विश्व कप में एक भी जीत नहीं मिली है। अनीसा मोहम्मद को 3 विकेट के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। वेस्टइंडीज की शुरुआत ठीक ठाक रही और 20वें ओवर में उनका स्कोर 75/3 था। मेरिसा एगुईलेरा ने सबसे ज्यादा 46 रनों का योगदान दिया और वो नाबाद रहीं। डियान्ड्रा ड्रॉटिन ने 38 रन बनाये। काईशोना नाइट ने 26 और शैनल डेली ने 21 रन बनाये। श्रीलंका की तरफ से श्रीपली वीराकोडी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इनोका रणवीरा और अमा कंचना ने 2-2 विकेट लिए। शशिकला सिरिवर्दने ने 1 विकेट लिया और वेस्टइंडीज ने 229 रन बनाये। श्रीलंका की तरफ से शशिकला सिरिवर्दने ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाये। प्रसादनी वीराकोडी ने 30 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका की टीम लक्ष्य से काफी पीछे रह गई और 48 ओवरों में पूरी टीम 182 रनों पर सिमट गई। अनीसा मोहम्मद के अलावा एफ़ी फ्लेचर और शैनल डेली ने 2-2 विकेट लिए। स्टेफनी टेलर और हेली मैथ्यूज़ ने 1-1 विकेट लिया। वेस्टइंडीज का अगला मैच 11 जुलाई को पाकिस्तान से और श्रीलंका का अगला मुकाबला 12 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा। स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज: 229/9 (एगुईलेरा 46*, श्रीपली वीराकोडी 3/38) श्रीलंका: 182 (शशिकला सिरिवर्दने 33, अनीसा मोहम्मद 3/39)