इंग्लैंड में वर्तमान में आयोजित महिला क्रिकेट विश्वकप 2017 के दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले में बारिश ने ख़लल डाल दिया है। टूर्नामेंट का यह मैच भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीमों के बीच डर्बी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है, वहीँ दोनों ही टीमों की महिला खिलाड़ी बारिश के रुकने का इंतज़ार कर रही हैं। इंग्लैंड पहले ही दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में प्रवेश कर चुका है। मैदान की पिच पर कवर ढके हुए हैं। आसमान की ओर से हलकी-हलकी बूंदा-बांदी भी हो रही है। अगर आज बारिश पड़ती रही, तब फैंस के लिए घबराने की कोई बात नहीं है। क्योंकि अगर आज (गुरूवार) बारिश के कारण मैच आगे नहीं बढ़ पाता है, तो सेमी फाइनल मुकाबले के लिए आरक्षित दिन (शुक्रवार) भी रखा गया है, जहां दोनों ही टीमें अपने इस मुकाबले को पूरा कर सकती हैं, लेकिन अगर मैच के आरक्षित दिन भी बारिश विलेन बनी और मैच धुला, तब ऑस्ट्रेलिया सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगा। गौरतलब है कि मौजूदा टूर्नामेंट की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी है। कंगारू महिला क्रिकेट टीम ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें इस टीम को 6 में जीत और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ मिताली राज की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 7 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है, वहीँ इस टीम को 2 में हार का स्वाद चखना पड़ा है। मौजूदा विश्व कप की अंक तालिका में भारतीय महिला टीम 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगर कंगारू टीम को इस सेमी फाइनल में पराजित करने में कामयाब हो पाती है, तो यह दूसरा मौका होगा, जब भारत की महिला क्रिकेट टीम विश्वकप के फाइनल में दूसरी बार प्रवेश करेगी। भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है। दूसरी तरफ मौजूदा टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन भी क़ाबिल ए तारीफ रहा है। दोनों ही टीमें मैच को जीतकर विश्वकप के फाइनल में प्रवेश करना चाहेंगी।