ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (Australia Womens Team) ने वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 (ICC Womens World Cup 2022) के 11वें मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड (New Zealand Womens Team) को 141 रनों से बुरी तरह हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 269 रन बनाए, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 30.2 ओवर में सिर्फ 128 रन पर ही सिमट गई। एलिसी पेरी को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस (68 रन एवं 1 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 56 रन तक ही टीम ने अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए। रसेल हेंस 30 और कप्तान मेग लैनिंग सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गईं। बेथ मूनी ने भी 30 रन बनाए और 113 रन तक 4 विकेट गिर गए।
एश्ले गार्डनर ने खेली धुआंधार पारी
इसके बाद एलिस पेरी और ताहिला मैक्ग्रा ने पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी की। पेरी 68 रन बनाकर आउट हुईं और ताहिला मैक्ग्रा ने 57 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम हालांकि इतना बड़ा स्कोर नहीं बना पाती अगर निचले क्रम में एश्ले गार्डनर ने धुआंधार पारी ना खेली होती। उन्होंने सिर्फ 18 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 48 रन बनाकर टीम को 269 के स्कोर तक पहुंचा दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम कभी भी मुकाबले में दिखी ही नहीं। टीम ने 35 रन तक ही 5 विकेट गंवा दिए। मिडिल ऑर्डर में एमी सैटर्थवेट ने 44 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद 73 रन तक 7 विकेट गिर गए और 100 रन पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था। हालांकि निचले क्रम में ली ताहुहू ने 23 रन बनाकर टीम को 128 के स्कोर तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए डार्सी ब्राउन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।