न्यूजीलैंड महिला टीम (New Zealand Womens Team) ने आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप (ICC Womens World Cup 2022) के पांचवें मुकाबले में बांग्लादेश (Bangladesh Womens Cricket Team) को 9 विकेटों से हरा दिया। बारिश की वजह से ये मुकाबला 27-27 ओवरों का हुआ। पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने 8 विकेट खोकर 140 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम ने इस लक्ष्य को 20 ओवर में ही एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। सूजी बेट्स को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश टीम की शुरूआत काफी अच्छी रही। शमीमा सुल्ताना और फरगाना हक की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 9.2 ओवरों में 59 रनों की शानदार साझेदारी की। शमीमा सुल्ताना ने 36 गेंद पर 33 रन बनाए, वहीं फरगाना हक ने 63 गेंद पर 52 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि इनके आउट होने के बाद बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई।
कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रही। टीम नियमित अंतराल में विकेट गंवाती रही और इसी वजह से सिर्फ 140 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड की तरफ से एमी सैदरवेट ने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
सूजी बेट्स और अमेलिया केर की जबरदस्त साझेदारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत उतनी अच्छी नहीं रही। कप्तान सोफी डिवाइन सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गईं। हालांकि इसके बाद अमेलिया केर और सूजी बेट्स ने 108 रनों की जबरदस्त पार्टनरशिप कर अपनी टीम को जीत दिला दी। सूजी बेट्स 68 गेंद पर 79 रन बनाकर नाबाद रहीं। वहीं अमेलिया केर ने 37 गेंद पर नाबाद 47 रन बनाए। न्यूजीलैंड की इस वर्ल्ड कप में ये पहली जीत है। पहले मुकाबले में उन्हें वेस्टइंडीज ने हराकर चौंका दिया था।