Create

भारतीय महिला टीम के शर्मनाक बैटिंग प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रियाएं

भारतीय महिला टीम की बेहद खराब बल्लेबाजी
भारतीय महिला टीम की बेहद खराब बल्लेबाजी

भारतीय महिला टीम (India Womens Team) ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले (ICC Womens World Cup 2022) में बल्ले से काफी शर्मनाक प्रदर्शन किया। भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए 36.2 ओवर में सिर्फ 134 रनों पर ही सिमट गई। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। इसके अलावा ऋचा घोष ने 33 और झूलन गोस्वामी ने 20 रन बनाए। टीम का टॉप ऑर्डर एक बार फिर पूरी तरह से फ्लॉप रहा। मंधाना के अलावा और कोई भी बल्लेबाजी बड़ी पारी नहीं खेल सकी।

2009 के बाद वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम का ये सबसे कम स्कोर है। इंग्लैंड जो लगातार इस वर्ल्ड कप में हारती आ रही थी उसके सामने भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई। भारतीय बल्लेबाजों ने कई गलतियां की। वहीं इंग्लैंड की गेंदबाजी और फील्डिंग इस मुकाबले में काफी लाजवाब रही और यही वजह है कि उन्होंने टीम इंडिया को इतने कम स्कोर पर रोक दिया।

भारतीय टीम की खराब बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

भारतीय टीम की खराब बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा "इतने अहम मैच में टीम की बल्लेबाजी काफी खराब रही जो कतई स्वीकार नहीं है। इससे टीम के नेट रन रेट पर बुरा असर पड़ेगा। शायद टीम सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो जाए।"

Totally unacceptable batting performance by #TeamIndia in a crucial #CWC22 game.. going to hurt their NRR badly as well making it even more tougher with just 4/7 wins. possible exit before SF? #EngvInd #indvEng #indvsEng #TeamEngland

एक अन्य फैन ने कहा कि इंग्लैंड ने अपनी पिछली गलतियों से सबक लेकर इस मुकाबले में भारत को सिर्फ 134 रन पर समेट दिया।

England team rectified their flaws of 1st 3 games unfortunately today against india restricted india for just a score of 134 courtesy of brilliant fielding and bowling performance.hope indian spinner turn the tide in favour of india in this slow track#TeamIndia #CWC22

एक यूजर के मुताबिक दीप्ति शर्मा को टीम के बैलेंस के लिए 5वें नंबर पर खेलना चाहिए।

#TeamIndia needs Deepti coming at 5 with that middle order will be more stable.. #CWC22

एक यूजर ने उम्मीद जताई की स्पिनर्स अभी भी टीम के लिए मैच का पासा पलट सकते हैं। टीम की बल्लेबाजी शर्मनाक रही।

Still hoping for our spinners to do somethingTerrible batting tho from us, credit to England for some good bowling, specially Charlie Dean who was excellent with a 4 fer👏🔥Tough game for #TeamIndia 🙃🙃#CWC22 #INDvENG
So weird. This team scored 300 + the other day and is struggling to 150 against an England team which lost all 3/3 matches they played so far. Hope the bowling saves us#TeamIndia #cwc22
35 Runs 👏🏻 Out 💔Well played 🤝🏻 champ 🤞🏻@mandhana_smriti ❣️#SmritiMandhana #TeamIndia https://t.co/DjmOS8Pzhs
More expectations were raised in the last game against West Indies. Those double centuries by Smriti and Harmanpreet gave #TeamIndia a chance to hide their batting stance. #ENGvIND #CWC22
Why so overconfident #TeamIndia ???😪 twitter.com/priyamohannagi…

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment