भारतीय महिला टीम के शर्मनाक बैटिंग प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रियाएं

भारतीय महिला टीम की बेहद खराब बल्लेबाजी
भारतीय महिला टीम की बेहद खराब बल्लेबाजी

भारतीय महिला टीम (India Womens Team) ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले (ICC Womens World Cup 2022) में बल्ले से काफी शर्मनाक प्रदर्शन किया। भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए 36.2 ओवर में सिर्फ 134 रनों पर ही सिमट गई। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। इसके अलावा ऋचा घोष ने 33 और झूलन गोस्वामी ने 20 रन बनाए। टीम का टॉप ऑर्डर एक बार फिर पूरी तरह से फ्लॉप रहा। मंधाना के अलावा और कोई भी बल्लेबाजी बड़ी पारी नहीं खेल सकी।

2009 के बाद वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम का ये सबसे कम स्कोर है। इंग्लैंड जो लगातार इस वर्ल्ड कप में हारती आ रही थी उसके सामने भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई। भारतीय बल्लेबाजों ने कई गलतियां की। वहीं इंग्लैंड की गेंदबाजी और फील्डिंग इस मुकाबले में काफी लाजवाब रही और यही वजह है कि उन्होंने टीम इंडिया को इतने कम स्कोर पर रोक दिया।

भारतीय टीम की खराब बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

भारतीय टीम की खराब बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा "इतने अहम मैच में टीम की बल्लेबाजी काफी खराब रही जो कतई स्वीकार नहीं है। इससे टीम के नेट रन रेट पर बुरा असर पड़ेगा। शायद टीम सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो जाए।"

एक अन्य फैन ने कहा कि इंग्लैंड ने अपनी पिछली गलतियों से सबक लेकर इस मुकाबले में भारत को सिर्फ 134 रन पर समेट दिया।

एक यूजर के मुताबिक दीप्ति शर्मा को टीम के बैलेंस के लिए 5वें नंबर पर खेलना चाहिए।

एक यूजर ने उम्मीद जताई की स्पिनर्स अभी भी टीम के लिए मैच का पासा पलट सकते हैं। टीम की बल्लेबाजी शर्मनाक रही।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता