भारतीय महिला टीम (India Womens Team) ने वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप (Womens odi world cup) के वॉर्म-अप मुकाबले में वेस्टइंडीज महिला टीम को 81 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 258 रन बनाए, जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 9 विकेट खोकर 177 रन ही बना पाई।
भारतीय टीम की तरफ से स्मृति मंधाना ने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 67 गेंद पर 7 चौके की मदद से 66 रन बनाए। जबकि दीप्ति शर्मा ने 51 और कप्तान मिताली राज ने 30 रन बनाए। वहीं यास्तिका भाटिया ने भी 42 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए शीमेन कैम्पबेल ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। इसके अलावा हीली मैथ्यूज ने 44 रनों की पारी खेली। हालांकि बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने की वजह से पूरी टीम 177 रन ही बना पाई। भारत की तरफ से पूजा वास्त्रकर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए।
वहीं एक और मुकाबले में न्यूजीलैंड की महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेटों से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 321 रनों का विशाल स्कोर बनाया। हालांकि जवाब में न्यूजीलैंड ने सिर्फ एक विकेट खोकर ही इस टार्गेट को हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मेग लैनिंग ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए।
सोफी डिवाइन ने खेली 161 रनों की धुआंधार पारी
वहीं न्यूजीलैंड की अगर बात करें तो कप्तान सोफी डिवाइन ने 117 गेंद पर 161 रनों की धुआंधार पारी खेली। वहीं अमेलिया केर 92 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि सूजी बेट्स ने 63 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 9 गेंदबाजों का प्रयोग किया।
वहीं एक अन्य मुकाबले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 109 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 310 रन बनाए, जवाब में बांग्लादेश की टीम 201 रन बनाकर सिमट गई।