आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मुकाबलों (ICC Women's Cricket World Cup Warm-up Matches) में इंग्लैंड और पाकिस्तान ने जीत हासिल कर ली है। इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को छह विकेट से और पाकिस्तान ने बांग्लादेश को डकवर्थ-लुईस नियम से सात रनों से हराया।
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले की बात करें तो ये मैच 35-35 ओवरों का हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 9 विकेट खोकर 138 रन ही बना पाई। मरिजाने कैप ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाई। कप्तान सुने लूस और लौरा वोलवार्ट अपना खाता तक नहीं खोल पाईं। यही वजह रही कि टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। इंग्लैंड की तरफ से सोफी एक्लेस्टोन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
इंग्लिश टीम ने जवाब में इस टार्गेट को 26.2 ओवर में ही चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। टैमी ब्यूमोंट ने 35 और नताली सीवर ने 33 रन बनाए। सोफिया डंकले 18 रन बनाकर नाबाद रहीं।
पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को मात दी
दूसरे मुकाबले की अगर बात करें तो ये काफी रोमांचक मैच रहा। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 42 ओवरों में सात विकेट पर 199 रन बनाए। जावेरिया खान ने 44 रनों की पारी खेली। वहीं आलिया रियाज 45 रन बनाकर नाबाद रहीं। बिस्माह मारूफ ने भी 32 रनों का योगदान दिया। फातिमा सना ने 29 रन बनाए।
जवाब में बांग्लादेश की टीम 41.2 ओवर में 194 रन ही बना सकी। फरगाना हक ने 71 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं। पाकिस्तान की तरफ से फातिमा सना ने चार और नशरा संधू ने तीन विकेट चटकाए और बांग्लादेश को 194 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया।